भाजपा नेता सहित दर्जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से भड़के भाजपाई

जौनपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता सहित दर्जनों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन, सड़क जाम सहित कई मुकदमे दर्ज होने से आक्रोशित भाजपाइयों ने बुधवार को केराकत क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर सीओ का घेराव किया। डाक बंगला पहुंचने के बाद संज्ञान में मामला आते ही सांसद ने क्षेत्राधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए मुकदमा खारिज करने को कहा।
 दो जुलाई को 14 वर्षीय पंकज गुप्ता पुत्र दीपचंद गुप्ता निवासी मथुरापुर चकसुदी की कच्ची दीवार गिरने से मौत हो गई थी। इसे लेकर ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए चक्का जाम किया था। इसी मामले में सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने वरिष्ठ भाजपा नेता छविनाथ चौबे सहित पांच नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह सुबह तकरीबन तीन दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंच गए। सीओ आफिस का घेराव करते हुए वृद्ध नेता के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग की। हालांकि इस पर सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी। इसी दौरान भाजपा नेताओं को पता चला कि सांसद बीपी सरोज डाक बंगला में पहुंचने वाले हैं। इसके बाद सभी ने सांसद से मुलाकात कर वयोवृद्ध भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का सीओ पर आरोप लगाया। इसे संज्ञान में लेते हुए सांसद ने सीओ को फटकार लगाते हुए मुकदमा खारिज करने को कहा। संदीप द्विवेदी, संजय सिंह, पिकू कमलापुरी, महेन्द्र पाठक, संजय पांडेय, रामसमुझ निषाद, आदर्श चौबे, अमित सिंह, विनोद सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Related

news 6830047055768758636

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item