सपा जिलाध्यक्ष जी, संभलिए... ये कोरोना है... ये आम और खास लोगों में रत्ती भर भी फर्क नहीं करता!

जौनपुर। एक ओर देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा है। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना महामारी के बीच जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता सरकार की गाइडलाइन का मजाक उड़ा रहे है। दरअसल, दो दिन पूर्व समाजवादी पार्टी द्वारा ज़िला कार्यकारिणी घोषित हुई, उसके बाद शुकवार कों नौ विधानसभा अध्यक्षों कों बुलाकर पार्टी कार्यालय पर सम्मानित करने के बैठक में शामिल होने पहुंचे जिलाध्यक्ष लालबहादुर याद व बिना मास्क के सैर सपाटो के साथ हाथ मिलाते दिखे। जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव को इस बात से रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ता। यकीन नहीं आ रहा तो ये फोटो देखिए। सूत्रों से चर्चा रही कि जिलाध्यक्ष हाथ बढ़ाकर लोगों से हाथ मिला रहें थे। इस दौरान जिलाध्यक्ष न ही मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा हुआ था। यदि किसी कों कोरोना हो जायेगा तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? 

जिलाध्यक्ष जी, संभलिए... ये कोरोना है... ये आम और खास लोगों में रत्ती भर भी फर्क नहीं करता। ऊपर से आप जैसे प्रतिनिधित्व ऐसा करेंगे तो जनता क्या समझेगी।

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में काफी हद तक जिले के लोगों को निजात मिल चुकी है, लेकिन जनसेवक और प्रशासनिक अधिकारी जब लापरवाही करते नज़र आ रहे हैं, तो इसका जनता पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। कोरोना संकट के बीच जिनका काम जनता को इस बीमारी से होने वाली समस्या की गंभीरता से अवगत कराना है, वही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जो कि चिंताजनक है।

Related

news 7415235239275358081

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item