शार्ट सर्किट से जनरल स्टोर की दुकान ख़ाक

जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के कलवारी बाजार में शनिवार की रात शार्ट सर्किट से जनरल स्टोर की दुकान में आग लग गई। आग से दो लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है। दुकान स्वामी दुकान के ही ऊपर के कमरे में सो रहा था। उसे काफी देर बाद आग लगने जानकारी हुई। आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाई जा सकी। 

आधी रात में कुछ जलने का अहसास हुआ तो आसपास के लोगों की नींद खुली। दुकान से तेज धुंआ उठता देख शोर मचाते हुए सुरेश को जगाया। उन्होंने जब दुकान खोला तो अंदर लपटें उठ रही थी। फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए लोग आग बुझाने की कोशिश में जुट गए।

फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही काफी मशक्कत से आग बुझा ली गई। सुरेश के मुताबिक दुकान में रखा फर्नीचर, पंखा सहित दो लाख रुपये से अधिक का सामान नष्ट हुआ है। सुबह सिकरारा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।

Related

news 2388649554784235723

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item