कोरोना ने ली एक और जान
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_791.html
जौनपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर जो लोग उदासीन है उन्हे अब सम्भल जाना चाहिए नही तो आप अपना,अपने पूरे परिवार और समाज का जान जोखिम में डाल सकते है। आये दिन आ रही रिपोर्ट में जहां प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक लोगो कोविड-19 के मरीज पाये जा रहे है वही अब मौतो का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार की रात नगर कोतवाली के संकट मोचन मंदिर के मुख्य पुजारी की जान कोरोना संक्रमण के चलते चली गयी। अब तक 12 लोगो की मौत कोराना ले चुका है।
नगर कोतवाली के संकट मोचन मंदिर के मुख्य पुजारी व हमाम दरवाजान निवासी लालेश्वर मिश्र बुखार से पीड़ित होने के कारण अपना इलाज कराने के लिए जिला गये थे। वहां जांच में वे कोविड-19 से पीड़ित पाये गये। उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हे जफराबाद बनाया गये एल-2 अस्पताल भेजा गया जहां पर शनिवार की रात करीब 11 बजे इलाज के दरम्यान दम तोड़ दिया। यह खबर मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
नगर कोतवाली के संकट मोचन मंदिर के मुख्य पुजारी व हमाम दरवाजान निवासी लालेश्वर मिश्र बुखार से पीड़ित होने के कारण अपना इलाज कराने के लिए जिला गये थे। वहां जांच में वे कोविड-19 से पीड़ित पाये गये। उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हे जफराबाद बनाया गये एल-2 अस्पताल भेजा गया जहां पर शनिवार की रात करीब 11 बजे इलाज के दरम्यान दम तोड़ दिया। यह खबर मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।

