दुकानें खुलने के समय लेकर दुकानदार असमंजस में

जौनपुर।  बदलापुर कस्बे में सब्जी मंडी व दुकानें खुलने के समय लेकर दुकानदार असमंजस में हैं। तहसील प्रशासन व पुलिस के बीच सब्जी मंडी खुलने के समय को लेकर कोई स्पष्ट बात नहीं बन पा रही है। जिससे सब्जी मंडी के थोक व्यवसायी परेशान हैं।
 शासन ने 14 जुलाई को स्पष्ट आदेश दिया था कि लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी, दूध, फल व दवा की दुकानें खुली रहेंगी। बदलापुर में पुलिस ने शनिवार को दवा की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को बंद करा दिया था। एक तरफ एसडीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा था कि सब्जी मंडी सुबह पांच बजे से सुबह नौ बजे तक खुली रहेंगी तो प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने कहा कि मैं पूर्ण लॉकडाउन का अनुपालन कराऊंगा। इसको लेकर आढ़तियों में ऊहापोह की स्थिति बनी रही। मंडी तो कुछ देर के लिए खुली भी कितु ग्राहक न आने से किसी की बोहनी तक नहीं हुई। आढ़तियों का आरोप है कि वे शुक्रवार को एसडीएम से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपते हुए सब्जी मंडी खोलने के लिए स्पष्ट आदेश की मांग की थी। वहीं फल की दुकानें भी पूर्ण रूप से बंद रहीं। जिसके चलते ग्राहकों को कठिनाई का सामना करना पड़ा।

Related

news 6954029278635746781

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item