सोमवार से ओपीडी शुरू की जाएगी
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_810.html
जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में सोमवार से ओपीडी शुरू की जाएगी। यहां अधीक्षक समेत पांच स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था। साफ-सफाई, सैनिटाइज करने के बाद पुन: सेवा बहाल की जा रही है। सीएचसी के अधीक्षक की रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव आई थी। शनिवार को उनके संपर्क में आने वाले अस्पताल के क्लर्क सहित तीन स्वास्थ्य कर्मियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद पुन: रविवार को पूरे अस्पताल परिसर को सैनिटाइज किया गया। आने-जाने वाले रास्तों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अधीक्षक के पॉजिटिव आने के बाद से सीएचसी की ओपीडी लगातार पूरी तरह से बंद कर दी गई थी।

