नहर में बहता मिला लापता युवक का शव
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_681.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रुधौली बाजार स्थित शारदा सहायक खंड-16 नहर में गुरुवार दोपहर युवक का बहता शव दिखा। मृत युवक की पहचान हो गई है। वह पड़ोसी जिले सुल्तानपुर का था। ग्रामीणों ने नहर में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव निकलवाया। खबर लगने पर आए पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी राम किशुन ने मृत युवक की पहचान अपने पुत्र अजीत कुमार (26) के रूप में की। बताया कि कुछ दिनों से अजीत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। वह मंगलवार को बिना बताए घर से चला गया था। खोजबीन के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला तो कादीपुर कोतवाली में सूचना देने पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था।