अचानक आइजी के धमकने से पुलिस विभाग में हड़कंप

जौनपुर। वाराणसी जोन के आइजी विजय सिंह मीणा शनिवार को औचक निरीक्षण के लिए जिले में धमक पड़े। मछलीशहर कोतवाली व पंवारा थानों का निरीक्षण करने के साथ ही शहर में भ्रमण कर जायजा लिया। सक्रिय अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिया। साथ ही कहा कि लॉकडाउन के दौरान अगर बाहर से कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी जिले में आए हैं तो उनको भी सूचावद्ध किया जाय। आइजी मीणा ने शहर में बदलापुर पड़ाव, मछलीशहर पड़ाव, कोतवाली चौराहा, भंडारी, ओलंदगंज, जेसीज चौराहा आदि इलाकों का भ्रमण कर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ एसपी अशोक कुमार, एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार, सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह आदि रहे। इससे पूर्व सवेरे 10.40 बजे आइजी मछलीशहर कोतवाली पहुंचे। टॉप-10 अपराधियों की सूची देखी। उनके खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय से पूछताछ की। अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही उनकी संपत्ति का विवरण जुटाने को कहा। सभी उप निरीक्षकों को लंबित विवेचनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ तेजी से निस्तारित करने का फरमान जारी किया। परिसर में प्रवेश से पूर्व कोविड-19 से बचाव को बनाए गए केयर हेल्प डेस्क रजिस्टर को देखा। फरार अपराधियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया। कोतवाली परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। हवालात में रखे जाने वाले आरोपितों से शारीरिक दूरी का पालन कराने के साथ ही सभी को मास्क लगवाने को कहा। सभी उपनिरीक्षक को आवास के सामने कम से कम एक पौधा लगाने व देखरेख करने का निर्देश दिया। वहां से पंवारा थाने जाकर निरीक्षण किया।

Related

news 7450933077805426683

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item