11 और लोगो पर लगा गैंगेस्टर
https://www.shirazehind.com/2020/07/11_18.html
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आज एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों के खिलाफ गैगेस्टर लगाया है। सभी आरोपियों की चल अचल सम्पत्ति भी कुर्क करने का आदेश दिया है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार धमेन्द्र कुमार विन्द पुत्र मेवालाल निवासी जमीन रूधौली खेतासराय, सुहेल पुत्र अब्दुल वहाब , गुड्डू अब्दुल वहाब निवासी अरंद शाहगंज ,विशाल गौतम पुत्र मिठाईलाल निवासी चितौड़ी थाना बक्शा ,दिनेश कुमार यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी राजापुर थाना बरसठी, विरेन्द्र कुमार यादव पुत्र रामजतन यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर, इसरार खान पुत्र मुन्नौवर निवासी चक इग्लिश थाना मछलीशहर, सेवालाल विन्द पुत्र जयराम निवासी जमीन रूधौली थाना खेतासराय, अनिल कुमार पटेल पुत्र मेवालाल निवासी चका जैयपाल मुंगराबादशाहपुर ,गुफरान पुत्र निसार व तौफीक पुत्र रफीक निवासी कजियाना थान मड़ियाहूं गैग बनाकर लूट हत्या समेत अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार धमेन्द्र कुमार विन्द पुत्र मेवालाल निवासी जमीन रूधौली खेतासराय, सुहेल पुत्र अब्दुल वहाब , गुड्डू अब्दुल वहाब निवासी अरंद शाहगंज ,विशाल गौतम पुत्र मिठाईलाल निवासी चितौड़ी थाना बक्शा ,दिनेश कुमार यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी राजापुर थाना बरसठी, विरेन्द्र कुमार यादव पुत्र रामजतन यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर, इसरार खान पुत्र मुन्नौवर निवासी चक इग्लिश थाना मछलीशहर, सेवालाल विन्द पुत्र जयराम निवासी जमीन रूधौली थाना खेतासराय, अनिल कुमार पटेल पुत्र मेवालाल निवासी चका जैयपाल मुंगराबादशाहपुर ,गुफरान पुत्र निसार व तौफीक पुत्र रफीक निवासी कजियाना थान मड़ियाहूं गैग बनाकर लूट हत्या समेत अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है।

