गायक आशीष पाठक के सावन एलबम की शूटिंग सम्पन्न

 जौनपुर। जिले के रामदयालगंज बाजार के पास स्थित कुकरिहावां हरखपुर गांव निवासी प्रख्यात भजन गायक आशीष पाठक अमृत के सावन गीत एलबम जयकार महाकाल की एवं भक्त जयकार करे हरदम बोल-बम बोल-बम की शूटिंग सम्पन्न हुई। इसके साथ ही पारम्परिक कजरी ननदी केसे खेललू चौकड़ फरिया आदि एलबमों की शूटिंग की गई। श्री पाठक ने बताया कि उक्त एलबम की शूटिंग वाराणसी व जिले के पचोखर, मदारपुर सहित कई स्थानों पर हुई। उन्होंने बताया कि एलबम के गीतकार जयंती जगमग, संगीतकार महिपाल भारद्वाज, वीडिया का फिल्मांकन वर्षा फिल्म वाराणसी ने किया है। यह गीत जल्द ही टी-सीरीज, श्लोक म्यूजिक के द्वारा यू ट्यूब पर उपलब्ध होगी। जिसमें अभिनेत्री प्रिया सिंह बाला, आशीष पाठक अमृत, शुभम सिंह, राजेश यादव, रमेश सिंह आदि शामिल हैं।

Related

news 2431831388517049618

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item