पुलिस को चकमा देकर तीन इनामी बदमाशों के किया अदालत में आत्मसमर्पण

जौनपुर।  पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते तीन और इनामी शातिर बदमाशों ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें एक गैंगस्टर व सरपतहां थाने का टॉप-टेन 25 हजार का इनामी राशिद उर्फ मोनू और दो अन्य जलालपुर में लूट की घटना में वांछित क्रमश: 25 व 10 हजार इनामी बदमाश मुलायम यादव व नीरज सिंह हैं। एसपी अशोक कुमार ने बताया कि शातिर लुटेरा व हिस्ट्रीशीटर राशिद उर्फ मोनू निवासी गांव पटैला थाना खुटहन के विरुद्ध सरपतहां थाने में गैंगस्टर समेत 20 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह सेब लदा पिकअप लूटने में भी वांछित था। इसी क्रम में जलालपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में वांछित 25 हजार के इनामी मुलायम यादव निवासी गांव भड़ाव, थाना जंसा जिला वाराणसी और दस हजार का इनाम घोषित नीरज सिंह निवासी जंघई बड़ा, थाना दुर्गागंज जिला भदोही ने भी बुधवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने तीनों को जेल भेज दिया है। मुलायम यादव के खिलाफ केराकत, जलालपुर के अलावा वाराणसी के जंसा, शिवपुर, मंड़ुआडीह, लोहता, कपसेठी व मिर्जामुराद में 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। नीरज सिंह पर केराकत, जलालपुर में तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीमें वांछित आरोपितों की तलाश में संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थी। इसी से बने दबाव के चलते तीनों ने सरेंडर कर दिया।


Related

news 802985104961636873

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item