दो गो तस्करो पर लगा गैंगेस्टर
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_517.html
जौनपुर। पुलिस फुल एक्शन में नजर आ रही है बुधवार को 11 लोगो पर गैगेस्टर लादने के बाद आज एक गो तस्कर गिरोह के मुखिया समेत दो लोगो पर गंैगेस्टर की कार्रवाई किया है।
पवारा थाने की पुलिस की इनपुट पर आज एसपी अशोक कुमार ने धमेंन्द्र पुत्र कपिलदेव निवासी थलोई थाना मछलीशहर पर गैगेस्टर लगाते हुए उसका एक ट्रक सीज कर दिया है तथा गैंग का सदस्य अरूण पाल पुत्र रामअकबाल निवासी विखारीपुर कला थाना मछलीशहर पर भी यही कार्रवाई करते हुए उसकी चल अचल सम्पत्ति का पता लगाकर कुर्क करने का आदेश दिया है।
पवारा थाने की पुलिस की इनपुट पर आज एसपी अशोक कुमार ने धमेंन्द्र पुत्र कपिलदेव निवासी थलोई थाना मछलीशहर पर गैगेस्टर लगाते हुए उसका एक ट्रक सीज कर दिया है तथा गैंग का सदस्य अरूण पाल पुत्र रामअकबाल निवासी विखारीपुर कला थाना मछलीशहर पर भी यही कार्रवाई करते हुए उसकी चल अचल सम्पत्ति का पता लगाकर कुर्क करने का आदेश दिया है।

