महालक्ष्मी ज्वेलर्स डकैती कांड के तीन आरोपी पुलिस रिमांड पर

जौनपुर।  लाइन बाजार थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी ज्वेलर्स डकैती कांड में आरोपित सतीश सिंह, शिवम सिंह व ऋषभ सिंह की 24 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने स्वीकृत की है। यह 17 जुलाई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। विवेचक ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था कि सतीश सिंह छह जुलाई को तथा शिवम सिंह व ऋषभ सिंह आठ जुलाई को कोर्ट में समर्पण कर जेल में निरुद्ध हैं। 10 जुलाई को जिला कारागार में तीनों आरोपितों का बयान लिया गया। तीनों ने जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में अपने-अपने हिस्से में प्राप्त जेवरात की बिक्री से प्राप्त धनराशि में से शेष बचे रुपये को अपने-अपने घरों में छिपाकर रखना बताया है। इसी की बरामदगी के लिए 48 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी गई। मालूम हो कि 31 अक्टूबर 2019 की रात नौ बजे कलेक्ट्रेट के पास स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स में करीब नौ-दस की संख्या में आए आरोपित असलहे के बल पर एक करोड़ से अधिक के जेवर व लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए थे।

Related

news 6016496735857285963

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item