मुख्तार अंसारी के करीबी मछली तस्कर की आज फिर कुर्क हुई सम्पत्ति
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_593.html
जौनपुर। जेल में बंद मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी मछली तस्कर जोगियापुर निवासी रवींद्र निषाद उर्फ पप्पू की और एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति प्रशासन ने गुरुवार को सील कर दी। पहले भी उसकी 3.71 करोड़ रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति सील की जा चुकी है।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के संपत्ति कुर्क करने के आदेश के बाद दूसरी बार यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने पूरे मोहल्ले में मुनादी भी कराई। मुख्तार अंसारी गिरोह से कनेक्शन के खुफिया विभाग से मिले इनपुट पर पुलिस ने गत तीन जुलाई को रवींद्र निषाद व उसके आंध्र प्रदेश निवासी सहयोगी को गिरफ्तार कर 12 लाख रुपये मूल्य की एक ट्रक मछली जब्त की थी। पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई कि रवींद्र निषाद कारोबार के मुनाफे का हिस्सा मुख्तार अंसारी गिरोह को देता है। इसके बाद उस पर गैंगस्टर लगा दिया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह, शहर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने पुलिस, पीएसी के जवानों व राजस्व अधिकारियों के साथ पहुंचकर जोगियापुर मोहल्ला स्थित रवींद्र निषाद एक और मकान कीमत करीब 95 लाख रुपये व छह लाख रुपये मूल्य की फोर्ड इको कार जब्त कर ली। इस तरह से कुल मिलाकर अब तक गैंगस्टर एक्ट के आरोपित की 4.72 करोड़ की संपत्ति प्रशासन सील कर चुका है।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के संपत्ति कुर्क करने के आदेश के बाद दूसरी बार यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने पूरे मोहल्ले में मुनादी भी कराई। मुख्तार अंसारी गिरोह से कनेक्शन के खुफिया विभाग से मिले इनपुट पर पुलिस ने गत तीन जुलाई को रवींद्र निषाद व उसके आंध्र प्रदेश निवासी सहयोगी को गिरफ्तार कर 12 लाख रुपये मूल्य की एक ट्रक मछली जब्त की थी। पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई कि रवींद्र निषाद कारोबार के मुनाफे का हिस्सा मुख्तार अंसारी गिरोह को देता है। इसके बाद उस पर गैंगस्टर लगा दिया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह, शहर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने पुलिस, पीएसी के जवानों व राजस्व अधिकारियों के साथ पहुंचकर जोगियापुर मोहल्ला स्थित रवींद्र निषाद एक और मकान कीमत करीब 95 लाख रुपये व छह लाख रुपये मूल्य की फोर्ड इको कार जब्त कर ली। इस तरह से कुल मिलाकर अब तक गैंगस्टर एक्ट के आरोपित की 4.72 करोड़ की संपत्ति प्रशासन सील कर चुका है।

