सीओ समेत तीन नर्स कोरोना संक्रमित

जौनपुर। जिला अस्पताल की तीन नर्स, सीओ सदर समेत कई लोग कोरोना का संक्रमण के चपेट में आ गये है। स्टाफ संक्रमित होने के कारण पूरा जिला अस्पताल सील करके सैनिटाइज किया गया। अस्पताल सील होने के कारण मरीज इलाज के लिए दर दर भटक रहे है।
जिला अस्पताल के सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सीओ सदर नृपेन्द्र कुमार की तबियत खराब होने के कारण उनका जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से कराया गया। यहां की रिपोर्ट में पाॅजिटिव आने के बाद उनका सेम्पल पीजीआई लखनऊ भी भेजा गया है।

आज 307 सैमपल के रिजल्ट आये । 261 नेगेटिव है और 43 पॉजिटिव है तथा 3 repeated है। आज 39 पेसेंट ठीक भी हुए हैं* 800 जनपद में कोरोना पॉजिटिव है। अब तक जनपद में 11 की मृत्यु हुई है ।591मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 198 मरीज का इलाज चल रहा है । जिन 194 मरीजों का इलाज चल रहा है इनमें 4 का इलाज इलाहाबाद में ,6का बनारस में 2 लखनऊ ,1 मिर्जापुर और 1 आजमगढ़और 184 का जौनपुर में चल रहा है। आज 540 नए लोगों के भी सैंपल लिये गये। आज के540सैमपल मिलाकर अब तक कुल 19681 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 16465लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब 3216 नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं।

Related

news 4016214594916822581

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item