शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम की खबरों से डोल गया था दिग्ज नेता का सिंघासन
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_695.html
शिराज़ ए हिंद डॉट कॉम एक ऐसी वेबसाइट का नाम है जिसकी खबरों के लिए लोग हर पल इंतजार करते रहते हैं। 7 साल पहले जब इस वेबसाइट का शुभारंभ हुआ था तो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था यह वेबसाइट ना सिर्फ ग़रीब,कमजोर, बेसहारा, मजदूरों की आवाज बनेगा बल्कि उनको न्याय भी दिलाने का काम करेगा ।इस वेबसाइट के संपादक हमारे आदरणीय गुरु श्री राजेश श्रीवास्तव जो कि दो दशक से पत्रकारिता जगत में अपनी खबरों के माध्यम से लोगों को न्याय दिलाने का काम कर रहे हैं, एक दशक पूर्व जब सोशल मीडिया का शुभारंभ हो रहा था तो उन्होंने 7 साल पहले अपनी ज़िले में पहली न्यूज़ वेबसाइट का शुभारंभ किया। बल्कि हम जैसे लोगों को भी बहुत कुछ सीखने के लिए दिया। मुझे वह दौर भी याद है जब पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव का सिंहासन उनकी लिखी खबरों से डोलने लगा था। उषा मौर्या व उनकी बेटी द्वारा अपनी जमीन को बचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा जब लिया तो शिराजे हिंद डॉट ने ना सिर्फ उनकी आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाई बल्कि खुद तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को शिराज़ ए हिंदी खबर का संज्ञान लेते हुए तत्कालीन कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव को कड़े शब्दों में चेतावनी तक डाली थी। यही वजह थी कि शिराज़ ए डॉट कॉम हमेशा गरीब बेसहारा मजलूम की आवाज बनता चला रहा है ।यहां तक की बड़े-बड़े प्रतिष्ठित अखबारों के संस्थान उनकी खबरों पर पैनी निगाहें रोजाना लगाएं बैठे रहते हैं। देखा जाए तो सबसे ज्यादा खबरों का असर भी शिराज़ ए hind.com का ही हुआ है। जिस तरह से नियमित संसाधन वो भी बिना किसी आरोप प्रत्यारोप के इस वेबसाइट को चलाने वाले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश श्रीवास्तव की जितनी तारीफ की जाए कम है। सबसे बड़ी बात यह है कि उनके पास कोई बड़ी टीम नहीं है बावजूद इसके इनके नेटवर्किंग के सभी लोग दाद देते हैं ।जिन संस्थानों में सैकड़ों लोग अच्छे वेतनमान में काम करते हैं और खबरें उनसे छूट जाया करती हैं शिराज़ ए hind.com अपने नेटवर्क के दम पर ना सिर्फ खोजी पत्रकारिता करता चला आ रहा है बल्कि लोगों लोगों को न्याय दिलाने में जुटा हुआ है। मैं सहारा इंडिया न्यूज़ नेटवर्क की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस मिशन में हमेशा साथ खड़ा रहने का वादा करता हूं ।आपका सैयद हसनैन कमर "दीपू" ब्यूरो प्रभारी "सहारा न्यूज़" नेटवर्क जौनपुर।