न्यूज़ पोर्टल की दुनियां का ध्रुवतारा है - www.shirazehind.com
https://www.shirazehind.com/2020/07/wwwshirazehindcom.html
बिना रुके, बिना थके, बिना पक्षपात के, आप सब के बीच विगत 7 वर्षो से लगातार सिर्फ सत्य लाने के सफल प्रयास ने न केवल जन मानस में इस न्यूज़ पोर्टल की गहरी पैठ बनायीं है, बल्की मीडिया की भरमार में भी इन पर भरोसे को बढ़ाया है | इस स्वर्णिम सफर के भागीदार आप सब ही तो है, जिसके भरोसे इस न्यूज़ पोर्टल ने अनेको बड़े छोटे मुद्दों को समाज के बीच ला कर न केवल लोगो को जागरूक किया है बल्कि विश्वास दिलाया है की कोई तो है हम सब की आवाज सुनने वाला |
जौनपुर जिले का मात्र एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल जिसे हम सब https://www.shirazehind.com/ के नाम से जानते है किसी परिचय का मोहताज नहीं है | पांच लाख पाठक इस भरोसे का जीवंत प्रमाण है | लगातार बढ़ती पाठको की संख्या सटीक विषय वास्तु, विचार, तजा तरीन खबरे किसी का भी दिल जितने का माद्दा रखती है |
किसी भी सफलता के पीछे समूह होता है पर शुरुआत और जिम्मेदारी किसी एक कंधे पर जरुर रहती है जिन्हें नए उद्देश्य और जनहित के लिए अनेको बधाई देनी चाहिए | जी मै बात कर रहा हु शिराज़ ए हिन्द न्यूज़ पोर्टल की शुरुआत करने वाले श्री राजेश श्रीवास्तव जी की जिन्होंने दशक पहले ही इस बात को समझ लिया था की जनता के हितो और जागरूकता का आधार न्यूज़ पोर्टल ही होगे और सधी शुरुआत की थी, जो आज सत्य प्रतीत हो रहा है |
अगले कुछ वर्षो में आप डिजिटल हो जायेगे, ऐसे में न्यूज़ पोर्टल शिराज़ ए हिन्द की जरूरत आपको और अधिक होगी, आपको अपने समाज से न केवल जोड़ने में सहयोगी होगा, बल्कि समाचार की दुनियां में यह अनूठा स्थान स्थापित करेगा |
आज जहाँ राष्ट्रिय न्यूज़ की धमक में क्षेत्रीय और स्थानीय न्यूज़ दब कर रह जाती है वही https://www.shirazehind.com/ न्यूज़ पोर्टल ही है जो आपकी अपनी समस्या को समाधान तक न केवल ले जाने में सक्षम है बल्कि आपको अपने क्षेत्रीय गतिविधियों से अवगत कराता है जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत जरुरी है |
मेरी शुभकामनाए सहयोग https://www.shirazehind.com/ और श्री राजेश श्रीवास्तवा जी के लिए है की यु ही आप अपने सामाजिक जागरूकता के तहत जन-जन तक पहुच बनाये और लोगो की बातो को समाधान के साथ लेकर आगे बढ़े |
डॉ अजय कुमार मिश्रा
लखनऊ
drajaykrmishra@gmail.com
जौनपुर जिले का मात्र एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल जिसे हम सब https://www.shirazehind.com/ के नाम से जानते है किसी परिचय का मोहताज नहीं है | पांच लाख पाठक इस भरोसे का जीवंत प्रमाण है | लगातार बढ़ती पाठको की संख्या सटीक विषय वास्तु, विचार, तजा तरीन खबरे किसी का भी दिल जितने का माद्दा रखती है |
किसी भी सफलता के पीछे समूह होता है पर शुरुआत और जिम्मेदारी किसी एक कंधे पर जरुर रहती है जिन्हें नए उद्देश्य और जनहित के लिए अनेको बधाई देनी चाहिए | जी मै बात कर रहा हु शिराज़ ए हिन्द न्यूज़ पोर्टल की शुरुआत करने वाले श्री राजेश श्रीवास्तव जी की जिन्होंने दशक पहले ही इस बात को समझ लिया था की जनता के हितो और जागरूकता का आधार न्यूज़ पोर्टल ही होगे और सधी शुरुआत की थी, जो आज सत्य प्रतीत हो रहा है |
अगले कुछ वर्षो में आप डिजिटल हो जायेगे, ऐसे में न्यूज़ पोर्टल शिराज़ ए हिन्द की जरूरत आपको और अधिक होगी, आपको अपने समाज से न केवल जोड़ने में सहयोगी होगा, बल्कि समाचार की दुनियां में यह अनूठा स्थान स्थापित करेगा |
आज जहाँ राष्ट्रिय न्यूज़ की धमक में क्षेत्रीय और स्थानीय न्यूज़ दब कर रह जाती है वही https://www.shirazehind.com/ न्यूज़ पोर्टल ही है जो आपकी अपनी समस्या को समाधान तक न केवल ले जाने में सक्षम है बल्कि आपको अपने क्षेत्रीय गतिविधियों से अवगत कराता है जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत जरुरी है |
मेरी शुभकामनाए सहयोग https://www.shirazehind.com/ और श्री राजेश श्रीवास्तवा जी के लिए है की यु ही आप अपने सामाजिक जागरूकता के तहत जन-जन तक पहुच बनाये और लोगो की बातो को समाधान के साथ लेकर आगे बढ़े |
डॉ अजय कुमार मिश्रा
लखनऊ
drajaykrmishra@gmail.com