विश्वसनीय पोर्टल बन गया है शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_728.html
शिराजे हिन्द डॉट कॉम ने जिस प्रकार बीते 7 वर्षों में अपने सफलता के परचम लहराए हैं मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आगे भी शिराजेहिन्द डॉट कॉम जनपद ही नहीं देश की अग्रणी वेबसाइट में इसका नाम होगा। वेबसाइट पर लिखी खबरों को जिस प्रकार से शासन प्रशासन द्वारा संज्ञान में लिया जाता है और उसपर कार्यवाही किया जाता हैं।उससे यह निश्चित तौर पर माना जा सकता है कि शिराजे हिंद ने अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है। आज हर कोई त्वरित गति से खबरों को जानने के लिए उत्सुक रहता है ऐसे में विश्वसनीय ,पठनीय ,और महत्वपूर्ण खबरों के लिए लोग शिराजे हिंद को तलाशते नजर आते हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शिराजेहिंद नित नई उचाईयों को छुए । वेबसाइट के संपादक बड़े भैया राजेश श्रीवास्तव जी वह हमारे मार्गदर्शक को शिराजे हिंद के 7 वर्ष के सफलता पूर्वक स्थापना दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई देते हैं।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव (दीपक) पत्रकार पूर्व अध्यक्ष जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ /जिला संगठन सचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव (दीपक) पत्रकार पूर्व अध्यक्ष जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ /जिला संगठन सचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा