नदी किनारे संदिग्ध परिस्थितियों मिला युवक का शव

जौनपुर।  केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी पुलिस चौकी अंतर्गत भीतरी गांव में रविवार की रात घर से निकले व्यक्ति का सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों शव पाया गया। पुलिस को सूचना दिए और पोस्टमार्टम कराए बिना परिजनों  ने शव की अंत्येष्टि कर दी। मौत के कारणों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। 
 भीतरी गांव निवासी दिवाकर मिश्र (45) रविवार की रात करीब आठ बजे घर से कहीं जाने की बात कहकर निकले। देर रात तक नहीं लौटे तो परिवार वाले  तलाश करने लगे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। सोमवार की सुबह शौच के लिए गए छोटे भाई पद्माकर मिश्र को गांव के पूर्वी छोर पर नदी किनारे दिवाकर मिश्र को मरणासन्न पड़ा देखा। स्वजनों को सूचना दी। स्वजन उठाकर घर लाए। एक निजी चिकित्सक को बुलाया। उसने देखते ही दिवाकर मिश्र को मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होते ही घर में कोहराम मच गया। स्वजनों ने पुलिस को सूचना दिए और पोस्टमार्टम कराए बिना शव का दाह संस्कार कर दिया। मृतक की पत्नी व बच्चों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया है। घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Related

news 8382205267700626769

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item