हीटर पर खाना बनाते समय झुलसने से महिला की मौत

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र  के सोंगर गांव में सोमवार की दोपहर हीटर पर खाना बनाते समय झुलसने से महिला की मौत हो गई। उसे बचाने के प्रयास में दो अन्य महिलाएं भी झुलस गईं। उक्त गांव के अबरार अहमद की पत्नी सब्बो (38) हीटर पर खाना बना रही थी। बर्तन में रखा खाद्य पदार्थ हीटर पर गिर गया। उसे उठाने के प्रयास में वह हीटर से चिपककर झुलसने लगी। चीख-पुकार सुनकर सास तसरीफुन्निशां (55) व जेठानी नाजरीन (45) बचाने पहुंची तो वे भी करेंट की चपेट में आकर झुलस गईं। स्वजनों ने किसी तरह छुड़ाकर तीनों को मानीकलां स्थित एक निजी चिकित्सालय पहुंचाया। डाक्टरों ने सब्बो को मृत घोषित कर दिया। उसकी सास व जेठानी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस को सूचना दिए और पोस्टमार्टम कराए बिना शव को गांव के कब्रिस्तान में सिपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

Related

news 6649856871430744724

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item