हत्यारोपित बाप बेटे गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_75.html
जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने हत्यारोपित व्यक्ति व उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपितों लक्ष्मी शंकर यादव और उसके पुत्रों सूरज व सुरेंद्र निवासी गजेंद्रपुर को पिलकिछा तिराहे से धर दबोचा गया। तीनों आरोपित कहीं भागने के लिए साधन का इंतजार कर रहे थे। मालूम हो कि बीते शुक्रवार को भूमि विवाद में आरोपितों ने अपने पट्टीदार अशोक यादव के पुत्र अभय प्रताप यादव (21) की लाठी-डंडे व सरिया से पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पांच आरोपित नामजद हैं। फरार आरोपितों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।