पानी में डूबने से दो युवको की मौत
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_727.html
जौनपुर। अलग- अलग स्थानों पर दो युवकों की तालाब व नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतकों के करुण क्रंदन से दो गांवों का माहौल गमगीन हो गया है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के औरइला गांव निवासी गौतम मिश्र (21) पुत्र महेंद्र मिश्र रविवार को दो साथियों संग गांव में स्थित काली माता मंदिर तालाब पर नहाने गया था। स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से गौतम डूबने लगा। उसके साथियों के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। तब तक उसकी जलसमाधि हो चुकी थी। खोजबीन के दौरान बेहोशी की हालत में मिला। स्वजन निजी वाहन से आनन-फानन जिला अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृत युवक दो भाइयों में छोटा था। वह बड़े भाई के प्रयागराज में रहकर बीएससी (तृतीय वर्ष) की पढ़ाई कर रहा था लॉकडाउन में कालेज बंद होने पर घर आया था।