पांच लोगों से अधिक को मस्जिद में नमाज न पढ़ने का आदेश

जौनपुर। बकरीद के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से रविवार को जगह-जगह शांति समिति की बैठक कराई गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सर्वसम्मति से पांच लोगों से अधिक को मस्जिद में नमाज न पढ़ने का आदेश दिया। बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों की तरफ से विशेष रणनीति तैयार की जा रही है।
 केराकत कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अपर पुलिस अधीक्षक डा.संजय कुमार ने बताया कि मस्जिद में पांच लोग से अधिक नमाज नहीं पढ़ेंगे, नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी। बकरीद का त्यौहार ऐसे मनाएं कि भाईचारे व बंधुत्व की एक मिसाल बने। लोगों से खुले में नमाज न पढ़ने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि खुले में कोई कुर्बानी नहीं होगी और न ही किसी पशु का मलबा कहीं फेंका जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ईओ संदीप कुमार, कोतवाल विनय प्रकाश सिंह, एसआई राजनारायण चौरसिया, कमलेश कुमार, श्रीप्रकाश राय, नान्हू यादव, डा.बहादुर अली खान, डा.सैय्यद अहमद मुज्तबा आदि मौजूद रहे।

Related

news 8007321101454489342

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item