जिला चिकित्सालय समेत 29 स्थानों पर हुई कोरोना की जाँच

जौनपुर।  कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शासन के निर्देश पर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पाजिटिव मरीजों की त्वरित पहचान कर आइसोलेट करने के लिए जिला चिकित्सालय समेत 29 स्थानों पर एंटीजेन किट से जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग का हर दिन दो हजार से अधिक लोगों की जांच का लक्ष्य है। जनपद में आरटी-पीसीआर से जांच कराई जा रही थी। अधिक लोड होने के कारण रिपोर्ट आने में कई दिन लग जा रहे थे जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा था। त्वरित उपचार हेतु 14500 एंटीजेन किट शासन से भेजी गयी है। इसके माध्यम से 30 मिनट में कोरोना की जांच हो जा रही है। संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डा. गिरीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि नगर में जिला चिकित्सालय के अलावा चार मोबाइल टीमें व तीन स्थानों पर स्टैटिक टीमें नियमित जांच कर रही हैं। इसके अलावा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व शाहगंज पुरुष चिकित्सालय में किट से जांच हो रही है।


Related

news 7886423266277921721

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item