जिला चिकित्सालय समेत 29 स्थानों पर हुई कोरोना की जाँच
https://www.shirazehind.com/2020/07/29_26.html
जौनपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शासन के निर्देश पर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पाजिटिव मरीजों की त्वरित पहचान कर आइसोलेट करने के लिए जिला चिकित्सालय समेत 29 स्थानों पर एंटीजेन किट से जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग का हर दिन दो हजार से अधिक लोगों की जांच का लक्ष्य है।
जनपद में आरटी-पीसीआर से जांच कराई जा रही थी। अधिक लोड होने के कारण रिपोर्ट आने में कई दिन लग जा रहे थे जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा था। त्वरित उपचार हेतु 14500 एंटीजेन किट शासन से भेजी गयी है। इसके माध्यम से 30 मिनट में कोरोना की जांच हो जा रही है। संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डा. गिरीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि नगर में जिला चिकित्सालय के अलावा चार मोबाइल टीमें व तीन स्थानों पर स्टैटिक टीमें नियमित जांच कर रही हैं। इसके अलावा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व शाहगंज पुरुष चिकित्सालय में किट से जांच हो रही है।