कुर्की की नोटिस चस्पा करने गई पुलिस के हाथ लग गया आरोपित

जौनपुर।  अदालत के आदेश पर कुर्की की नोटिस चस्पा करने गई पुलिस के हाथ वांछित आरोपित लग गया। वह कहीं भागने का प्रयास कर रहा था। तलाशी में उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
मछलीशहर  कोतवाली में दर्ज एक आपराधिक मुकदमे में सिकरारा थाना के ग्राम भभौरी का निवासी मनोज कुमार आरोपित है। घटना के बाद से ही फरार चलने और वारंट जारी होने के बाद भी वह अदालत में हाजिर नहीं हुआ। अदालत ने उसके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की नोटिस जारी कर दी। कोतवाली के एसएसआइ शिवराज सिंह यादव हमराहियों संग सोमवार को मुनादी कराकर वांछित आरोपित के घर कुर्की की नोटिस चस्पा करने जा रहे थे। उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपित मनोज कुमार पुलिस के आने की भनक लगने पर कहीं भागने की फिराक में दुदौली नहर पुलिया के पास साधन का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से तमंचा व कारतूस मिले। पुलिस उसे कोतवाली लाई और आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।


Related

news 2986985857826636851

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item