जानिए क्यों एक महिला ने उठाया आत्मघाती कदम

जौनपुर। सिकरारा  थाना क्षेत्र के मेंहदी मलसिल गांव में मंगलवार की सुबह युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों  के अनुसार लंबे समय से बीमार होने के चलते तनावग्रस्त होकर उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया। उक्त गांव निवासी स्व. कन्हैया लाल की पत्नी प्रमिला बच्चों संग सुबह मेंहदी गांव में धान की रोपाई कर रही थी। उसकी सबसे छोटी बेटी शोभा (19) सुबह घर से पाही पर जाने की बात कहकर निकली। लगभग दस बजे उसकी बड़ी बहन छोटे भाई चंद्रभान के साथ पाही पर पहुंची। पाही के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद मिला। आवाज लगाने और पीटने पर भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो किसी अनहोनी की आशंका से उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी दी। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा तो भीतर कमरे में छत में लगे पंखे में साड़ी से फंदे के सहारे शोभा का शव लटका मिला। पुलिस को सूचना देकर स्वजनों व ग्रामीणों ने फंदा खोलकर शव को उतारा। मां प्रमिला ने बताया कि शोभा करीब साल भर से बीमार चल रही थी। काफी इलाज के बाद भी सुधार न होने पर तनावग्रस्त होकर अक्सर जान दे देने की बात कहती थी। मौके पर पहुंचे एसआइ रामाश्रय यादव पंचनामा के बाद शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की।


Related

news 9175876466864158506

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item