थानाध्यक्ष,दरोगा व लव जिहाद के आरोपी पर जालसाजी का वाद दर्ज

 जौनपुर।  सरायख्वाजा थाना क्षेत्र का एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें पीड़िता की मां ने कोर्ट में वाद दायर किया कि आरोपी सद्दाम ने उसकी पुत्री को लव जिहाद में फंसा कर उसका अपहरण किया।थानाध्यक्ष व दरोगा मिलकर आरोपी की साजिश में कूट रचित नोटरी से दोनों की शादी होना दिखा कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया।कोर्ट ने आरोपी के अलावा थानाध्यक्ष व दरोगा पर धोखाधड़ी व जालसाजी का वाद दर्ज कर थाने से आख्या तलब किया है। घटना 12 जून 2020 को दिन में करीब 12:30 बजे की है।उसकी पुत्री बाजार की तरफ गई थी लेकिन जब बेटी शाम तक वापस नहीं लौटी तो वह उसे खोजने निकली पता चला कि आरोपी सद्दाम व उसके साथी वादिनी की पुत्री को चार पहिया वाहन में बैठाकर बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गए हैं।उसे किसी गुप्त स्थान पर छुपाए हुए हैं।उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।उसके साथ दुराचार कर उसे आरोपी बेच देंगे।जब उसने इस घटना की शिकायत थाना सरायख्वाजा में किया तो थानाध्यक्ष ने कहा कि यह मामला लव जिहाद का है। जाओ योगी और मोदी से इसके बारे में शिकायत करो। पुलिस ने उसके व उसकी बेटी के बारे में अश्लील बातें की। वादिनी ने मुख्यमंत्री,मानवाधिकार आयोग,डीजीपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया तब आरोपी के खिलाफ थाने पर साधारण अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बाद में कूटरचित नोटरी हलफनामा से दोनों की शादी होना दिखाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया जबकि आरोपी सद्दाम पहले से शादीशुदा व बाल बच्चे दार है।बिना धर्म परिवर्तन के उसकी पुत्री के साथ उसकी शादी नहीं हो सकती।नोटरी हलफनामा से भी यह संभव नहीं है।नोटरी हलफनामा कूट रचित है। पुलिस ने आरोपी को बचाने के लिए उसकी साजिश में फर्जी दस्तावेज तैयार कराए। एसपी को दरखास्त देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।तब उसने कोर्ट में मुकदमा दायर कर आरोपी सद्दाम थानाध्यक्ष व दरोगा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग किया है।

Related

news 1750898050862188660

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item