बाड़ में उतर रहे करंट की चपेट में आने से बालिका की मौत
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_74.html
जौनपुर। जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के फत्तूपुर गांव में मक्के के खेत की सुरक्षा के लिए लगाई गई बाड़ में उतर रहे करंट की चपेट में आने से बालिका की मौत हो गई। प्रेमचंद गौतम की पुत्री अंजली बाग में आम बीनने गई थी। इस दौरान वह बाग से कुछ दूरी पर स्थित मक्के के खेत की ओर पहुंच गई।
वहां खेत की सुरक्षा के लिए तार से बनाए गए बाड़ में उतर रहे 440 वोल्ट के करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बाड़ मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।