कच्चा मकान ढहने और बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

जौनपुर।  जिले में तेज बारिश के दौरान गुरुवार की रात अलग-अलग क्षेत्रों में कच्चा मकान ढहने और बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। केराकत में जहां कच्चे मकान के मलबे में दबकर किशोर ने जान गंवाई, वहीं सुरेरी में बिजली गिरने से वृद्धा की जान चली गई। 
केराकत कोतवाली क्षेत्र के मथुरापुर गांव में दीपचंद गुप्ता का पुत्र पंकज गुप्ता (14) कच्चे मकान में सो रहा था। परिवार के अन्य सदस्य बगल के दूसरे मकान में थे। देर रात तेज बारिश के दौरान कच्चा मकान ढह गया और पंकज मलबे में दब गया। आवाज सुनकर  परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।  काफी मशक्कत से पंकज को मलबे से बाहर निकाला गया, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पंकज पिता दीपचंद का एकलौता पुत्र था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।  सुरेरी क्षेत्र के देहुआ गांव में रात करीब तीन बजे बारिश के दौरान बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आने से राजकुमारी देवी (60) पत्नी रामा की झुलस गईं। परिजन नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Related

news 125653525859002233

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item