जन जन का न्यूज़ पोर्टल है शिराजे हिंद डॉट कॉम:अजय शुक्ला
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_751.html
शिराजे हिंद डॉट कॉम जन जन का न्यूज़ पोर्टल है। आज के व्यवसायिक पत्रकारिता के दौर में आम लोगों की आवाज बुलंद कर रहा है। पूर्वांचल की धरती जौनपुर से राजेश श्रीवास्तव ने
आज से 7 साल पूर्व इस न्यूज़ पोर्टल की नींव रखी थी। यह न्यूज़ पोर्टल जौनपुर में ही नहीं देश विदेश में बसे भारतीय तक अहम खबरों को पहुंचा रहा है। सबसे खास बात यह है किसी भी आम नागरिक से जुड़ी खबरों को आसानी से पोर्टल के माध्यम से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाया जा सकता है। विज्ञापन के दौर में ऐसे पोर्टल काफी महत्वपूर्ण है। मेरी तरफ से राजेश भाई को ढेर सारी शुभकामनाएं। राजेश भाई के न्यूज़ पोर्टल की लोकप्रियता और बढ़ती रहे।
अजय कुमार शुक्ला
वारिष्ठ संवाददाता दैनिक स्वतंत्र वार्ता हैदराबाद।
अजय कुमार शुक्ला
वारिष्ठ संवाददाता दैनिक स्वतंत्र वार्ता हैदराबाद।