सावन की अमावस्या बहुत फलदाई है
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_760.html
जौनपुर। धार्मिक और प्राकृतिक महत्व की वजह से सावन की अमावस्या बहुत फलदाई है। इस दिन गंगा स्नान, सूर्य उपासना व गरीबों को दान करना बहुत ही फलदाई होता है। वास्तु एवं ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित डा. टीपी त्रिपाठी के अनुसार इस बार सावन की अमावस्या सोमवार को रात 10 बजकर 32 मिनट पुनर्वसू नक्षत्र में पड़ रही है जो पुण्य कारक है। वृक्षों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के लिए इसे हरियाली अमावस्या के तौर पर भी जाना जाता है। धार्मिक दृष्टिकोण से इस दिन पितरों का पिडदान और अन्य दान-पुण्य संबंधी कार्य किए जाते हैं।

