करेंट लगने से एक बालक की मौत
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_931.html
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के प्राणपट्टी गांव में रविवार को करेंट लगने से एक बालक की मौत हो गई। गांव निवासी विजय मिश्र का पुत्र दिव्य (7) खेलते-खेलते घर में चल रहे कूलर के लोहे के स्टैंड को स्पर्श कर दिया।
छूते ही करेट ने अपनी चपेट में ले लिया। स्वजन जब तक कुछ समझ पाते तबतक दिव्य गंभीर रूप से झुलस गया। उसे उपचार हेतु जिला मुख्यालय स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया।

