खुफिया विभाग का अफसर बताते हुए ग्रामीणों पर रौब गांठने वाला गिरफ्तार

जौनपुर।  खुद को खुफिया विभाग का अफसर बताते हुए ग्रामीणों पर रौब गांठने व तरह-तरह से परेशान करने के आरोपित जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है।

सिकरारा थाना क्षेत्र के  सिउरा गांव के बांकेलाल पाठक, रवि पाठक, सत्य प्रकाश पाठक, आनंद पाठक, राम सागर पाठक आदि ने मुख्यमंत्री के पोर्टल व पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने के साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह को तहरीर दी। आरोप लगाया कि उनका पड़ोसी राजेंद्र प्रसाद पाठक दसवीं फेल है। कूटरचित तरीके से क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स (अपराध खुफिया बल उ.प्र.) का फर्जी आइडी कार्ड व महाराष्ट्र में पंजीकृत स्कार्पियो वाहन में हूटर, काला शीशा, फर्जी नेम प्लेट व स्टिकर लगाकर ग्रामीणों पर धौंस जमाते हुए परेशान करता है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई। गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे मुखबिर की सूचना पर थाने के उप निरीक्षक रामाश्रय यादव ने सहयोगियों राम प्रवेश चौहान व गौरव के साथ टेकारी मोड़ के पास से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके वाहन व कूटरचित आइडी कार्ड व अन्य कागजात को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

Related

news 2687623394495739343

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item