बर्खास्त आठ उर्दू अध्यापकों पर मुकदमा दर्ज

जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में उर्दू अध्यापक के पद से अप्रैल 2019 में बर्खास्त आठ शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। शासन की हिदायत के बाद बीएसए ने शनिवार की शाम संबंधित विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया था। यह सभी उर्दू अध्यापक फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी हासिल किए थे। जांच में उनकी अदीबे कामिल और मोअल्लिम की डिग्री फर्जी मिलने पर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। लेकिन बर्खास्तगी के एक साल से भी अधिक का समय बीतने के बाद भी उनके खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया गया। इधर परिषदीय विद्यालयों में फर्जीवाड़े की आए दिन हो रहे नए नए खुलासे के बीच जब विभाग की किरकिरी होने लगी तो बर्खास्त उर्दू अध्यापकों के खिलाफ केस दर्ज कराने की सुध विभाग को आई। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें संबंधित के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्देश दिया था। रामपुर विकास खंड में दो, सुईथाकला में तीन और शाहगंज, महराजगंज, मुफ्तीगंज ब्लाक में एक एक उर्दू अध्यापकों को अप्रैल 2019 में बर्खास्त किया गया था।

Related

news 5674025840179628304

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item