दो व्यक्तियों का फंदे से लटका मिला शव, इलाके में सनसनी

जौनपुर।  रविवार की सुबह अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध परिस्थितियों में दो व्यक्तियों का फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्वजन हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। गौराबादशाहपुर कस्बे के बंजारेपुर गांव निवासी मोहम्मद इदरीस (65) अपने घर में अकेले रहते थे। उनकी दोनों शादीशुदा बेटियां अपने-अपने घर रहती हैं।
शनिवार की रात इदरीश भोजन करने के बाद घर में सो गए। रविवार की सुबह काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकले तो पास-पड़ोस के लोगों ने आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया न होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा तो छत में लगी कुंडी में रस्सी के फंदे में इदरीस का शव लटका मिला। लोग सवाल उठा रहे हैं कि इदरीस किसी तरह लाठी के सहारे चलते थे, फिर ऊंचाई पर कुंडी में फंदा कैसे लगाकर आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा ने बताया कि हर एंगल से घटना की जांच की जा रही है। उधर, चंदवक थाना क्षेत्र के परसूपुर गांव निवासी नंदलाल शर्मा (48) का शव घर के पास नीम के पेड़ में फंदे से लटका मिला। नंदलाल शटरिग का काम करते थे। इससे स्वजनों में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में ले लिया। मृतक के पुत्र आशीष ने गांव के ही तीन व्यक्तियों पर लेन-देन के विवाद में हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव पेड़ से लटकाने की आशंका जताई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर देने की बात कही। पुलिस छानबीन में जुटी है।

Related

news 450942111057166943

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item