राज नंदिनी हत्याकांड का जल्द होगा पर्दाफास : I G

जौनपुर।  वाराणसी जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा ने पांच वर्ष की राज नंदिनी के परिजनों से मिलकर उनको हत्या के मामले का जल्द पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया। उन्होंने नेवढि़या थाने का निरीक्षण भी किया। शनिवार को जौनपुर के दौरे पर आए आइजी श्री मीणा रविवार की सुबह नेवढि़या थाना क्षेत्र के आदिपुर (बशीरपुर) गांव निवासी मदन गुप्ता के घर पहुंचे। उनकी पांच बरस की बेटी राजनंदिनी की हत्या पर संवेदना जताते हुए कहा कि घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। जल्द ही पर्दाफाश कर कातिल को पकड़ लिया जाएगा। मदन लाल गुप्ता ने एक परिवार को इंगित करते परेशान करने की शिकायत की। आइजी ने कहा कि कोई परेशान करें तो तुरंत थानेदार से मिलकर बताएं। पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने ग्राम प्रधान से भी घटना के बारे में पूछताछ की। मालूम हो कि राजनंदिनी गत बुधवार की शाम रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। शनिवार की सुबह उसका शव घर के बगल नाली में फेंका मिला था। बाद में आइजी ने नेवढि़या थाने का निरीक्षण किया। संक्रमण को देखते हुए पुलिसकर्मियों को बचाव के लिए पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। थाने के टॉप-10 अपराधियों की सूची देखी और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी। इस मौके पर पुलिस उच्चाधिकारी व सर्किल के सभी थानेदार मौजूद थे।

Related

news 234656695441359734

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item