परिषदीय स्कूलों में कंपोजिट स्कूल ग्रांट से संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_385.html
जौनपुर। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए परिषदीय स्कूलों में कंपोजिट स्कूल ग्रांट से संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी। शासन द्वारा अवमुक्त धनराशि का न्यूनतम दस प्रतिशत स्वच्छता एवं हैंडवाशिग में खर्च करने का निर्देश दिया गया है। हैंडवाश, सैनिटाइजिग, साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं वर्षभर इसी धनराशि से प्रधानाध्यापक करेंगे। जनपद के लिए छात्र संख्या के हिसाब से 1328.87 रुपये आवंटित किया गया है।
परिषदीय स्कूलों में कोरोना से बचाव की तैयारी की जा रही है। राज्य परियोजना निदेशक ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर नामांकन के आधार पर पांच श्रेणी में कंपोजिट स्कूल ग्रांट के आवंटन की जानकारी दी। निर्देश दिया कि प्रबंध समिति के खाते में भेजी जाने वाली इस धनराशि का न्यूनतम दस प्रतिशत धनराशि स्वच्छता एवं हैंडवाशिग में खर्च किया जाए।

