पैसे के लेन देन के विवाद में वृद्ध की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

 जौनपुर।  मकान बनवाने को दिए गए उधार के ढाई लाख रुपये वापस मांगने पर कहासुनी के दौरान वृद्ध राजगीर की उसके मौसेरे भाई ने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। यह घटना चंदवक  थाना क्षेत्र अमरौना गांव में शनिवार की देररात हुई। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।
 उक्त गांव निवासी वंशीलाल यादव (62) पेशे से राजगीर मिस्त्री थे। उनकी पत्नी का दो माह पूर्व देहांत हो गया था। तब से वह गांव में ही रिश्ते के मौसरे भाई श्यामजीत यादव के यहां रहते थे। वह जिस कमरे में रहते थे, उसमें श्यामजीत के गृहस्थी के सामान रखे थे। आरोप है कि श्यामजीत ने मकान बनवाने के लिए वंशीलाल से ढाई लाख बतौर कर्ज ले रखा था। वंशीलाल के रुपये वापस मांगने पर शनिवार की देररात दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। बात बढ़ गई। इसी बीच श्यामजीत व उसके पुत्र बुधिराम के सिर पर खून सवार हो गया। दोनों ने कुल्हाड़ी से सिर व चेहरे पर कई वार कर वंशीलाल को मरणासन्न कर दिया। पड़ोसियों ने वंशीलाल को खून से लथपथ देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस वंशीलाल को सीएचसी डोभी ले गई। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र जय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने श्यामजीत व बुधिराम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश में थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह सहयोगियों के साथ संभावित स्थानों पर दबिश दे रहे हैं। एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार व सीओ केराकत अजय कुमार श्रीवास्तव ने रविवार की सुबह घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही मृतक के स्वजनों व ग्रामीणों से जानकारी कर स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Related

news 6484654598150967012

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item