हरियाली और उत्साह का प्रतीक है सावन का माह : डॉ मधुलिका सिंह

जौनपुर। मोहम्मद  हसन पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नाग पंचमी के अवसर पर एक राष्ट्रीय वेब- महोत्सव "सावन महोत्व" का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका डॉ० ममता सिंह ने वेब से जुड़े सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि सामाजिक दूरी से ज्यादा महत्व रखता है शारीरिक दूरी को बनाये रखते हुए सामाजिक परम्पराओं का सम्मान करना है।
 मुख्य अतिथि डॉ. मधुलिका सिंह (पूर्व कार्यक्रम अधिकारी NSS) T.D .महिला कॉलेज जौनपुर ने सावन पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे हरियाली एवं उत्साह का प्रतीक बताया।
नोडल जिला अधिकारी कोविड-19 जौनपुर , डॉ. अजय विक्रम सिंह ने कोरोना काल में वेब द्वारा सामाजिक कार्यक्रमों के महत्व पर बल दिया।  अतिथि कलाकार राहुल पाठक एवं सविता वैरागी ने कजरी गाया । 1-खड़े यमुना किनारे दोउ भाई सखी 2-कुईयाँ क ठंडा पानी , पीपल की छांव रे आई हो परदेसिया सवेरे मोरे गांव रे 3-डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव ने कजरी गीत गाया कि हरे रामा भीगत मोरी चुनरिया, बदरिया बरसे रे हरी। 4-स्वाति श्रीवास्तव ने सावन पर भजन गाया भोला जी चंचल मनवा को ले गए गौरा पार्वती। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. शालिनी (T.D. महिला कालेज , जौनपुर ) ने वेब- महोत्सव में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया l कार्यक्रम सह- संयोजिका डॉ. अंकिता श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।तकनीकी संचालन डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव ने कियाlऑनलाइन वेब महोत्सव में कार्यक्रम सहसंयोजिका डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ. रीता जयसवाल डॉ. संध्या राय , डॉ. दयानन्द उपाध्याय , अहमद अब्बास इत्यादि सम्मिलित रहे।

Related

news 4993540604014841778

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item