बरसात ने गर्मी से भी काफी हद तक राहत दिलाई
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_901.html
जौनपुर। कई दिनों से उमस से परेशान लोगों के लिए मंगलवार की बरसात राहत भरी रही। सुबह सात बजे से दिन में 11 बजे तक हुई झमाझम बारिश से गर्मी से परेशान लोगों को काफी हद तक राहत मिली। रुक-रुक कर हुई बरसात ने गर्मी से भी काफी हद तक राहत दिलाई। वहीं कई दिनों से बरसात न होने से परेशान किसानों के चेहरे खिल उठे।
सोमवार की रात आठ बजे कुछ देर तक बारिश होने के बाद थम गई। हालांकि इसके दूसरे दिन मंगलवार की सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश काफी देर तक होती रही। भारी उमस से परेशान तमाम लोगों ने भी इसका पूरा लुत्फ उठाया। बाइक सवार जहां आते-जाते भींगते रहे, वहीं कुछ बच्चों ने छतों पर चढ़कर बारिश का आनन्द लिया। बीतते सावन माह के बीच इसे राहत भरी बरसात कहा जा रहा है। मानसून के शुरुआती दिनों में तो जमकर बारिश हुई, लेकिन इसके बाद होने वाली तेज धूप से गर्मी के साथ उमस भी बढ़ गई। ऐसे में राहत भरी इन बूंदों से आमजनों के चेहरों पर भी मुस्कान छा गई। मौसम जानकारों ने एक-दो दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है।
सोमवार की रात आठ बजे कुछ देर तक बारिश होने के बाद थम गई। हालांकि इसके दूसरे दिन मंगलवार की सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश काफी देर तक होती रही। भारी उमस से परेशान तमाम लोगों ने भी इसका पूरा लुत्फ उठाया। बाइक सवार जहां आते-जाते भींगते रहे, वहीं कुछ बच्चों ने छतों पर चढ़कर बारिश का आनन्द लिया। बीतते सावन माह के बीच इसे राहत भरी बरसात कहा जा रहा है। मानसून के शुरुआती दिनों में तो जमकर बारिश हुई, लेकिन इसके बाद होने वाली तेज धूप से गर्मी के साथ उमस भी बढ़ गई। ऐसे में राहत भरी इन बूंदों से आमजनों के चेहरों पर भी मुस्कान छा गई। मौसम जानकारों ने एक-दो दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है।