जौनपुर में मंगलवार को फिर हुआ कोरोना विस्फोट
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_963.html
जौनपुर। जनपद में आज एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। आज आये रिपोर्ट में 188 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। एक साथ भारी मात्रा में कोविड 19 के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। लिस्ट के अनुसार मुंगराबादशाहपुर इलाके के 51,शाहगंज में 37,शहर में 32,जलालपुर में 20 , बदलापुर के 9, बक्शा व करंजाकला के सात सात मरीजो के अलावा जनपद अन्य क्षेत्रो के रोगी पाये गये है। हलांकि अभी तक जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि नही किया है।