शिक्षकों के लिए एक आशा की किरण जगी : रमेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_928.html
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने आज सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जनपद के तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के सम्बन्ध में दिए गए आदेश का स्वागत करते हुए यह आशा व्यक्त की है कि अगली सुनवाई तिथि तक अवश्य ही राज्य सरकार इन शिक्षक साथियों को राहत प्रदान करते हुए वेतन भुगतान अवश्य कर देगी। उन्होंने कहा कि सरकार और विभाग आज तक चयन बोर्ड से माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती नहीं कर सका है।परिणामतः प्रबन्ध-तंत्र 16ई-11के अन्तर्गत नियुक्ति कर किसी तरह से पठन-पाठन करा रहे हैं। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से इन शिक्षकों को वेतन भुगतान भी हो रहा था लेकिन विभाग एवं सरकार की हठधर्मिता से इन शिक्षकों का वेतन रोककर इनके सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया गया है। लेकिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय के इस आदेश से शिक्षकों के लिए एक आशा की किरण जगी है। लम्बे समय से संघर्ष कर रहे ये शिक्षक बधाई के पात्र हैं।

