चार आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_211.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली पुलिस ने मई गांव में मंगलवार की रात युवक को गोली मारने के तीन नामजद समेत चार आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इनकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
उक्त गांव निवासी अंकित यादव (19) मंगलवार की रात दुकान पर सब्जी लेने गया था। वहां कुछ लोग उधार सब्जी की मांग को लेकर कहासुनी कर रहे थे। दुकानदार के उधार देने से इन्कार करने पर मनबढ़ों ने दहशत बनाने व दुकानदार पर रौब जमाने के लिए असलहे से अंधाधुंध फायरिग शुरू कर दी। एक गोली दुकान पर खड़े अंकित यादव के पैर में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। हमलावर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अंकित यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद गनेश सिंह, प्रशांत सिंह, रामवचन सिंह व एक अन्य अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

