मछली कारोबारियों ने कहा पुलिस फर्जी मुकदमे में रवींद्र को भेजा जेल
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_93.html
जौनपुर। मछली कारोबारियों ने रविवार को राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव से उनके जनसंपर्क कार्यालय में भेंटकर ज्ञापन देकर पुलिस की कार्य प्रणाली की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई। कहा कि जोगियापुर निवासी मछली व्यवसायी रवींद्र कुमार निषाद पप्पू को पुलिस ने गत एक जुलाई को कोतवाली बुलाया और पूछताछ कर रात में छोड़ दिया। तीन जुलाई को सुबह पांच बजे फिर रवींद्र को एक सहयोगी के साथ मछली लदे ट्रक सहित पकड़कर कोतवाली ले गई। ट्रक व मछली के सभी वैध कागजात थे। मौके पर बुलाए गए मत्स्य अधिकारी ने जांच कर पुष्टि की कि ट्रक में प्यासी मछली लदी है। इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है। बावजूद इसके रवींद्र का नाम मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी से जोड़ते हुए रंगदारी वसूली का आरोप लगाकर चालान कर दिया। इस मौके पर अंकुश निषाद, राहुल निषाद, रोहन निषाद, हरि नारायण आदि मछली व्यवसायी मौजूद रहे।