आबादी से दूर किया जाय सूकरबाड़ा
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_930.html
जौनपुर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्त अभियान की शुक्रवार को समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस मौके पर जनपद के लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने और आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को नगर निकायों द्वारा कराए गए कार्यों की मानीटरिग करने का निर्देश दिया।
नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में साफ-सफाई, एंटी लार्वा के छिड़काव और घर-घर क्लोरीन की गोलियां वितरण करने को निर्देशित किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सूकर पालकों के साथ बैठक करके आबादी से दूर सूकरबाड़ा बनाएं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा को भी संचारी रोग के विषय में लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार ने संचारी रोग से बचने के उपाय व विभागीय तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, भू-राजस्व अधिकारी डा. सुनील वर्मा सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में साफ-सफाई, एंटी लार्वा के छिड़काव और घर-घर क्लोरीन की गोलियां वितरण करने को निर्देशित किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सूकर पालकों के साथ बैठक करके आबादी से दूर सूकरबाड़ा बनाएं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा को भी संचारी रोग के विषय में लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार ने संचारी रोग से बचने के उपाय व विभागीय तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, भू-राजस्व अधिकारी डा. सुनील वर्मा सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।