बारिश से धराशायी हुआ आशियाना , बच्चे की गई जान
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_962.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हनुआडीह गांव में सोमवार को कच्चा मकान ढहने से मलबे में दब जाने से बालक की मौत हो गई। उक्त गांव निवासी रमजान अली के कच्चा घर भारी बारिश के दौरान धराशाई हो गया। उनका पुत्र समीर अहमद (12) मलबे में दब गया। बाहर टिनशेड में मौजूद अन्य स्वजन बाल-बाल बच गए। पास-पड़ोस के लोगों की मदद से मलबा हटाकर घायल बालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

