झमाझम बारिश उमसभरी गर्मी में राहत देने के साथ ही आफत भी बन गई
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_591.html
जौनपुर। सोमवार की सुबह हुई झमाझम बारिश उमसभरी गर्मी में राहत देने के साथ ही आफत भी बन गई। पानी भरने से झील बनीं सड़कों के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सिकरारा में पेड़ गिरने से जहां राजमार्ग बाधित रहा वहीं खुटहन में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक भैंस मर गई। जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने से घरों समेत विद्यालय में भी पानी भर गया।
भारी बरसात से गांव समेत नगर पंचायतों में भी नालियों की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। नगर में शास्त्रीनगर, कालीकुत्ती, ईशापुर, मीरमस्त में बरसात का पानी घुटने तक भर गया। वहीं बदलापुर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से सड़कें झील बन गईं। भारी जल भराव की वजह से घंटों लोग फंसे रहे। वहीं धर्मापुर ब्लॉक के पंचहटिया स्थित सम्मिलियन विद्यालय व जूनियर विद्यालय परिसर में पानी भर गया। बदलापुर में जहां खेत खलिहान लबालब भर गए वहीं नगर में थाने के पास, घनश्यामपुर रोड, चंदन शहीद मार्ग आदि स्थानों का नजारा झील सा नजर आया। बरसठी के परियत गांव के पारसनाथ पाठक के मकान का दीवार गिरने से गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया।

