कोरोना का असर : घर पर ही हो रहा है रूद्राभिषेक
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_680.html
जौनपुर। भगवान महादेव को अत्यंत प्रिय इस सावन के महीने में तीसरे सोमवार व अमावस्या के संयोग के चलते शिव भक्तों ने विशेष पूजन-अर्चन किया। प्रमुख शिवालयों व घरों में सुबह से ही हर-हर बम-बम के उद्घोष के बीच महादेव का अभिषेक करके त्रय तापों से मुक्ति की कामना की गई। कोरोना संक्रमण काल के चलते प्रमुख शिव मंदिरों में सावन के तीसरे सोमवार को भी काफी कम भीड़भाड़ दिखी। अधिकांश शिव भक्तों ने घर पर ही रूद्राभिषेक आदि अनुष्ठान किया। जिन मंदिरों में भक्त पहुंचे वहां जलाभिषेक, रूद्राभिषेक व अन्य पूजन-अर्चन में लोगों ने शारीरिक दूरी का भी भरपूर ध्यान रखा। नगर के कई प्रमुख शिवालयों में भोर से ही हर हर महादेव का जयघोष होने लगा था।

