मासूम राजनंदिनी की हत्या गला घोंटकर की गई थी
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_493.html
जौनपुर। मासूम राजनंदिनी की हत्या गला घोंटकर की गई थी। यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट में थायरायड ग्रंथि व सीने की हड्डियां टूटी होने का जिक्र है। छानबीन में जुटी पुलिस अब तक कोई खास सुराग भले ही नहीं पा सकी है, लेकिन दावा कर रही है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर कातिल को गिरफ्तार कर लेगी।
नेवढि़या थाना के आदिपुर (बशीरपुर) गांव के मदन गुप्ता की पांच बरस की बेटी राजनंदिनी गत बुधवार की शाम रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। शनिवार की सुबह उसका शव घर के बगल नाली में पाया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी जोन के पुलिस महानिरीक्षण विजय सिंह मीणा ने रविवार को मदन गुप्ता के घर पहुंचकर संवेदना जताने के साथ ही घटना का जल्द खुलासा कर कातिल को गिरफ्तार करने का निर्देश थाना पुलिस को दिया था। थानाध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोंटने से थॉयरायड ग्रंथि टूटने से सांस अवरुद्ध होना दिखाया गया है। इसके अलावा सीने की दूसरी व चौथी हड्डी टूटी होने व एड़ी पर रगड़ के निशान हैं। उन हर बिदुओं की बारीकी से छानबीन की जा रही है, जो हत्या की वजह हो सकती हैं।

