छह नामजद आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

 जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के काछीडीह गांव में रविवार की शाम मारपीट के दौरान वृद्धा की मौत के मामले में परिजनों  की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 आरोप है कि अंकित पुत्र रामनाथ निवासी काछीडीह को दस दिन पूर्व बत्तखों को मार डालने की रंजिश को लेकर पड़ोसी गांव मीरपुर थाना सराय ममरेज जिला प्रयागराज के अमृत लाल, भाईलाल व जीतलाल सरोज पीट रहे थे। पता चलने पर उसकी रिश्ते में दादी लगने वाली अभिराजी देवी (75) पत्नी मेघई बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपितों के धक्का देने से गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ की। सीओ मड़ियाहूं विजय सिंह ने भी रात में घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि आरंभिक तहकीकात में सामने आए तथ्य के अनुसार अभिराजी देवी की मौत मारपीट की घटना से पहले ही हो चुकी थी। बावजूद इसके तहरीर में लगाए गए आरोप को देखते हुए छह नामजद आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।


Related

news 5822838145466160839

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item